MRI स्कैन क्या है ?

 MRI स्कैन क्या है ?

एमआरआई स्कैन (MRI Scan)एक सामान्य प्रक्रिया है|एमआरआई स्कैन मशीन हमारे शरीर की विस्तृत छवियों के लिए मजबूत रेडियो तरंगों, चुंबकीय क्षेत्र और कंप्यूटर का उपयोग करती है | डॉक्टर इस स्कैन का प्रयोग कई रोगो के परिक्षण के लिए करते है| MRI स्कैनर एक बड़ी ट्यूब मशीन होती है जिसमे अत्यधिक शक्तिशाली चुम्बक लगे हुए है | पूरी प्रक्रिया के दौरान इस मशीन के अंदर लेटे रहना होता है | जिसमे अधिकतम ३० मिनट का समय लगता है |

डॉक्टर द्वारा MRI स्कैन (MRI Scan) कई गंभीर बीमारियों के आकलन और उपचार की योजना बनाने के लिए भी किया जाता है।  दिल्ली में MRI स्कैन कराने के लिए अब आप easybookmylab की मदद ले सकते है और MRI जैसे अन्य टेस्ट बुक करवा सकते है |

To know the MRI scan cost in Delhi & other information visit easybookmylab


visit us for MRI scan cost in Delhi



Comments

Popular posts from this blog

The Benefits of MRI Scans: Accurate Diagnosis and Safe Imaging for Clear Medical Assessment

Here are some different types of MRI scans commonly used for specific purposes:

MRI Scan cost in Delhi